तखतपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत चना डोंगरी हाई स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में डालने वाला गंभीर मामला सामने आया है। हाई स्कूल परिसर के पीछे बिजली विभाग ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कर रहा था। कर्मचारियों की कमी के चलते स्कूली बच्चों से ही ट्रांसफार्मर उठवाने का काम कराया गया। यह ट्रांसफार्मर इतना भारी था कि जरा-सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।
इस खतरनाक कार्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चना डोंगरी हाई स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी सुरक्षा की अनदेखी की। इस पर प्रभारी प्राचार्य आर. कश्यप का कहना है कि पिछले एक माह से स्कूल में बिजली नहीं थी, और बड़ी मुश्किल से ट्रांसफार्मर आया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे लघुशंका के लिए बाहर निकले होंगे और तभी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बुला लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों से श्रम कराना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी जान को खतरे में डालना भी है।
गौरतलब है कि ऐसी घटनाओं के फोटो और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर ज्यादातर मामले फाइलों में दब जाते हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदारों पर क्या कदम उठाए जाते हैं या फिर यह भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।