ग्वालियर (CG ई खबर): ग्वालियर देहात क्षेत्र के बेलगढ़ा थाना पुलिस ने लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम हरसी की है, जहां शिवानी बाथम ने अपने प्रेमी ओमप्रकाश बाथम से परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह किया था।
शिवानी की रिपोर्ट के अनुसार, 19 अगस्त 2025 को वह अपने पति के साथ ससुराल में सास को देखने गांव हरसी आई थी। इसी दौरान रात करीब 9 बजे युवती के पिता द्वारका उर्फ बंटी ओझा, चाचा राजू ओझा, संदीप शर्मा और मां उमा ओझा ने दोनों को घेरकर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में ओमप्रकाश के सिर पर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पिता द्वारका ओझा और चाचा राजू ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपी मां उमा ओझा और संदीप शर्मा अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
ग्वालियर देहात SDOP जितेंद्र नगाइच ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 चाहें तो मैं इसके लिए आकर्षक हेडलाइन भी सुझा दूं?