भिलाई (CG ई खबर): भिलाई के सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति से मैसेज वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 93 हजार रुपए की ठगी करने वाली महिला नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला की पहचान दुर्गावती के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, महिला ने सेक्टर-9 निवासी पीड़ित युवक से पहले दोस्ती की और फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और चैटिंग करने लगी। इस दौरान उसने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि वह उसकी पत्नी को चैटिंग और रिकॉर्डिंग भेज देगी। इतना ही नहीं, उसने खुद सुसाइड करने की धमकी देकर युवक से भारी रकम ऐंठ ली।
लगातार ब्लैकमेलिंग और रोज-रोज की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला नर्स का काम करती है और महज एक हफ्ते में उसने पीड़ित से लाखों रुपए वसूल लिए थे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न 1: "भिलाई वीडियो कॉल ठगी केस में आरोपी कौन है?"
उत्तर: इस केस में आरोपी महिला नर्स दुर्गावती है, जिसने पीड़ित युवक से चैटिंग और वीडियो कॉल के जरिए ठगी की।
प्रश्न 2: "भिलाई में हुई ब्लैकमेलिंग ठगी में पीड़ित को कैसे डराया गया?"
उत्तर: आरोपी महिला ने धमकी दी कि वह उसकी चैट और रिकॉर्डिंग पत्नी को भेज देगी और खुद सुसाइड कर लेगी।
प्रश्न 3: "भिलाई वीडियो कॉल ठगी केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?"
उत्तर: पुलिस ने आरोपी महिला को स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रश्न 4: "क्या भिलाई में ऐसे ठगी के और मामले सामने आए हैं?"
उत्तर: पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स के जरिए ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रश्न 5: "भिलाई में इस ठगी केस की जांच कौन कर रहा है?"
उत्तर: मामले की जांच भिलाई नगर पुलिस और CSP सत्यप्रकाश तिवारी की देखरेख में की जा रही है।