कोरबा।(CG ई खबर) : कबीर चौक गेवरा बस्ती स्थित महतारी अंगना में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य आयोजकों में कुसमुंडा क्षेत्र एवं जिले से नरेश महंत, विनोद सारथी, हेमंत नामदेव, संजय, अशोक, कैलाश साहू सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ीया भाईयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही कुसमुंडा थाना के आरक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि "रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती, बल्कि जरूरतमंद की जान बचाने में मदद मिलती है।