दुर्ग (CG ई खबर): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड। पुलिस ने पत्नी अंजनी ठाकुर और उसके प्रेमी हरपाल सिंह उर्फ छोटू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
आंवला बाड़ी से बरामद हुआ था शव
24 अगस्त को नगपुरा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि आंवला बाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव की स्थिति खराब होने पर उसे कच्चान्दूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने साइबर प्रहरी और अन्य जिलों के कंट्रोल रूम के जरिए फोटो वायरल किया। इस बीच मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर ने शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की।
कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजनी ठाकुर का हरपाल सिंह उर्फ छोटू राजपूत से कई वर्षों से प्रेम संबंध था। हरपाल का अंजनी के घर आना-जाना भी था। पूछताछ में हरपाल ने अपने संबंधों की पुष्टि की और हत्या की साजिश की बात कबूल ली।
शराब की लत बना मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक धनेश ठाकुर ट्रैक्टर चालक था और शराब पीने का आदी था। पिछले दो माह से बेरोजगार रहने के चलते वह अपनी पत्नी से पैसों की मांग करता और नहीं देने पर गाली-गलौज करता था। इससे अंजनी और हरपाल की मुलाकातें बाधित होती थीं। दोनों ने धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
नशे में धुत कर दिया पत्थर से हमला
योजना के तहत 22 अगस्त को हरपाल ने पहले अंजनी को आंगनबाड़ी छोड़ने के बाद धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा आंवला बगीचे ले गया। वहां शराब पिलाने के बाद जैसे ही धनेश नशे में धुत हुआ, हरपाल ने पास में पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अंजनी को फोन कर वारदात की जानकारी दी।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग बयान दिए, लेकिन लगातार पूछताछ और मुखबिरों की सूचना पर सच सामने आ गया। आखिरकार पत्नी और प्रेमी की करतूत बेनकाब हुई और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।









