ads

सुकमा: बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने वाला सहायक शिक्षक गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान


सुकमा (CG ई खबर):
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाकेला आवासीय पोटा केबिन स्कूल में 426 छात्रों के लिए बनी सब्जी में फिनाइल मिलाने के आरोप में पुलिस ने सहायक शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चों ने गंध से बचाई जान

घटना 21 अगस्त की रात की है। जब छात्रों के लिए बनी सब्जी से तेज दुर्गंध आने पर बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया। कर्मचारी द्वारा पास में फिनाइल की खाली बोतलें मिलने पर तुरंत अधीक्षक दूजलाल पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद बच्चों की जान पर खतरा बनने से पहले ही भोजन को नष्ट कर दिया गया।


निजी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शिक्षक ने अधीक्षक पटेल से निजी रंजिश के चलते यह खतरनाक कदम उठाया। पूछताछ में साहू ने अपना अपराध कबूल कर लिया। वह दुर्ग जिले के पतोरा गांव का निवासी है।

हाईकोर्ट का सख्त रुख

मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वत: संज्ञान लिया है और जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू कर दी है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस घटना को घोर लापरवाही करार देते हुए सुकमा कलेक्टर को मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा – “आजकल सरकारी स्कूलों में क्या हो रहा है? कभी बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन तो कभी फिनाइल मिली सब्जियां। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है?”

मामला दर्ज

आरोपी धनंजय साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS