कोरबा। (CG ई खबर) : नगर पालिक निगम कोरबा के बैंक खाते में कैश मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) के जरिए वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान जमा की जाने वाली नगद राशि में करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा इस घोटाले का खुलासा किए जाने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
प्रारंभिक जांच में करीब 79 लाख रुपये की राशि के गबन की पुष्टि हुई है, जिस पर सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। नगर निगम के सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार ने इस गंभीर वित्तीय अनियमितता को लेकर पुलिस को जानकारी दी थी।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक मिश्रा और उनके सहयोगी प्रियांशु इस गबन में शामिल थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रशासनिक लापरवाही और वित्तीय अनुशासन की अनदेखी से जुड़े इस मामले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि गबन की राशि और भी अधिक हो सकती है।