कोरबा (CG ई खबर): कोरबा जिले के ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदी बाजार के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज बस सुविधा की माँग को लेकर तीखा आक्रोश जताया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर उनकी माँगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे 3 सितम्बर से सराईसिगार स्थित बजरंग चौक पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।
हादसे ने भड़काया गुस्सा
विदित हो कि हाल ही में महाविद्यालय को नए स्थल पर शिफ्ट किया गया है, जो हरदी बाजार मुख्य मार्ग से करीब 2 किलोमीटर अंदर स्थित है। बस सुविधा न होने से छात्रों को रोजाना पैदल आना-जाना करना पड़ रहा है। इसी दौरान 1 सितम्बर को सड़क हादसे में द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति भारद्वाज की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है।
प्रशासन और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
छात्रों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन से बस सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि लापरवाही के कारण ही निर्दोष छात्रा की जान गई। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में लंबे समय से पड़े कबाड़ और अनुपयोगी सामान को लेकर भी उन्होंने असंतोष जताया और इसे सुरक्षा व स्वच्छता के लिए खतरा बताया।
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष (ग्राम्य) मनमोहन राठौर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल बस सुविधा, परिसर की सफाई और विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई, तो छात्र विवश होकर आंदोलन करेंगे।
छात्रों की प्रमुख माँगें
- कॉलेज विद्यार्थियों के लिए तत्काल बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- पर्याप्त एवं सुरक्षित परिवहन प्रणाली सुनिश्चित की जाए।
- कॉलेज परिसर से कबाड़ एवं अनुपयोगी सामान हटाया जाए।
- मृतक छात्रा के परिवार को अधिकतम आर्थिक सहयोग राशि दी जाए।
इस घटना और आंदोलन की चेतावनी के बाद अब छात्रों, अभिभावकों और आम जनता की निगाहें प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन पर टिक गई हैं। देखना यह होगा कि जिम्मेदार विभाग कितनी जल्दी इस गंभीर समस्या का समाधान निकालते हैं और छात्रों के गुस्से को शांत करते हैं।