कोरबा (CG ई खबर): आज दिनांक 04 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.10 मीटर (90.71%) पहुँच जाने के कारण जल निकासी की आवश्यकता पड़ी। मुख्य अभियंता बिलासपुर तथा अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा उपरांत बांध के गेट खोले गए।
जल निकासी का विवरण इस प्रकार है –
- गेट क्रमांक 4 – 0.50 मीटर से खोला गया, निकासी 2960 क्यूसेक
- गेट क्रमांक 5 – 1.50 मीटर से खोला गया, निकासी 8750 क्यूसेक
- गेट क्रमांक 6 – 1.50 मीटर से खोला गया, निकासी 8750 क्यूसेक
- गेट क्रमांक 8 – 0.50 मीटर से खोला गया, निकासी 2960 क्यूसेक
कुल 23420 क्यूसेक पानी गेटों से छोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त हाइड्रेल पॉवर प्लांट के माध्यम से 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार कुल मिलाकर 32420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।
बांध के ये चार गेट आज दोपहर 2:40 बजे खोले गए।
धर्मेंद्र नीखरा
कार्यपालन अभियंता,
मिनीमाता बांगो बांध, माचाडोली, कोरबा।