सक्ती (CG ई खबर): सक्ती पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी मैन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,66,500 रुपए कीमती सामान जब्त किया है।
मामला गिधौरी निवासी अमर सिंह कंवर से जुड़ा है, जो रिटायर्ड आर्मी मैन हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी के खाते से कुल 8 लाख रुपए की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई। जांच में सामने आया कि सकरेली कला निवासी लाभेश साहू ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर रकम आहरित की।
पुलिस ने प्रकरण में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। आरोपी लाभेश साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया।
आरोपी ने बताया कि उसने दो विधि से संघर्षरत बालकों और साथी दीपक कुर्रे के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। पहले एक बार में 3 लाख और फिर दूसरी बार में 5 लाख रुपए बैंक से निकाले गए। इसके बाद रकम आपस में बांट ली गई।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।











