ग्वालियर (CG ई खबर): मध्यप्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने भाजपा नेता और सोना-चांदी के कारोबारी मुक्तेश जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला का आरोप है कि मुक्तेश जैन पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन बीते 5-6 सालों से वह उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और मुक्तेश ने शादी का भरोसा भी दिया। महिला ने दावा किया कि वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन गोली खिलाकर गर्भपात कराया गया।
पीड़िता ने बताया कि अब अचानक मुक्तेश जैन ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया है और उस पर दबाव बना रहा है कि वह 3 लाख रुपये लेकर यह रिश्ता खत्म कर दे। महिला का कहना है कि उसने अपनी जिंदगी के कई साल मुक्तेश जैन को दिए, उनका एक बच्चा भी है, लेकिन अब वह शादी के वादे से मुकर रहे हैं। इससे वह मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान है।
न्याय की गुहार लगाते हुए महिला मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची। उसने लिखित शिकायत के साथ फोटो और वीडियो भी जमा कराए हैं। उसकी मांग है कि प्रशासन और पुलिस उसे न्याय दिलाए और मुक्तेश जैन को अपने किए गए वादों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बाध्य किया जाए।
इस पूरे मामले पर ग्वालियर सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें मुक्तेश जैन के नाम पर आरोप लगाए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला राजनीति से जुड़ा जरूर है, लेकिन जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।
अब सवाल उठता है कि क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा और क्या पुलिस इस पूरे मामले की तह तक पहुंच पाएगी?











