बदायूं उत्तर प्रदेश (CG ई खबर) : कहते हैं प्यार न उम्र देखता है, न समाज की मर्यादाएं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बदायूं जिले से सामने आया है, जहां 9 बच्चों की मां अपने से काफी छोटे प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई।
जानकारी के अनुसार, उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव की 52 वर्षीय नीलम अपने पति ओमपाल और पूरे परिवार को छोड़कर 17 वर्षीय युवक पप्पू यादव के साथ फरार हो गई। नीलम अपने साथ 10 साल की बेटी अंजलि को भी ले गई और घर से जेवर व रुपए लेकर निकल गई।
बताया जाता है कि 22 जून 2025 को नीलम ने घरवालों से कहा कि वह गंगा में डूबने जा रही है। इसके बाद परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में खुलासा हुआ कि वह पप्पू के साथ कासगंज जिले में रह रही थी। पुलिस ने अगस्त में उसे बरामद कर पति के सुपुर्द किया, तब उसने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था।
लेकिन 2 सितंबर को नीलम एक बार फिर पप्पू के साथ भाग गई और इस बार बेटी को भी साथ ले गई। घटना से परिवार और गांव में खलबली मच गई। मामला दर्ज होने के बाद 10 सितंबर को नीलम थाने पहुंची। कोर्ट में जब उससे पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहती है, तो उसने बेझिझक जवाब दिया—"पप्पू के साथ।"
अदालत ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे प्रेमी पप्पू संग जाने की अनुमति दे दी।









