ads

Adsterra

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरबा में हसदेव नदी किनारे मिला नवजात कन्या शिशु का शव


कोरबा, 12 सितम्बर (CG ई खबर): 
कोरबा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोकट पारा मोहल्ले से लगे हसदेव नदी के किनारे पुल के नीचे आज सुबह एक नवजात कन्या शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

स्थानीय बच्चों ने नदी किनारे एक गठरी देखी और जब उसे खोला तो अंदर चादर में लिपटा नवजात शिशु मिला। बताया जा रहा है कि शिशु की उम्र गर्भ में 9 माह भी पूरी नहीं हुई थी और उसका समय से पहले प्रसव कराया गया था। शिशु की नाल में कटर मशीन फंसी हुई मिली, वहीं पास में एपी डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी बरामद हुआ है।

शव मिलने की परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि या तो अवैध संबंध की बात छिपाने के लिए या फिर सोनोग्राफी जांच में कन्या शिशु होने का पता चलने के बाद भ्रूण हत्या की गई हो। एपी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से मामले को और भी संदेहास्पद माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आएगी। इस घटना से फोकटपारा और इंदिरा नगर मोहल्ले में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads