ग्वालियर (CG ई खबर): मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति के फरेब, धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान एक महिला ने दिल्ली से ग्वालियर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पति अरविंद ने उसे धोखा देकर दो साल पहले शादी की थी, जबकि उसकी पहले से दो पत्नियाँ मौजूद थीं। जब महिला को अरविंद के शादीशुदा होने की सच्चाई पता चली, तो उसने सिरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी समय अरविंद ने उसे और उसके बच्चों को कार से कुचलने की कोशिश की थी।
महिला का कहना है कि अरविंद अब भी उसे चैन से नहीं रहने दे रहा। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से उसकी तस्वीरों को अश्लील बनाकर फेसबुक पर वायरल कर रहा है और लगातार धमकियाँ दे रहा है। अरविंद चाहता है कि महिला राजीनामा कर उसके साथ रहे, जबकि पीड़िता ने साफ किया कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अरविंद की पत्नी और प्रेमिका भी उसे धमकाती हैं। महिला का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इसीलिए उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की शिकायत पर गंभीरता से जांच शुरू की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।