कोरबा, छत्तीसगढ़ – आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ तले दबे एक मजदूर ने मजबूरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रामधन केवट (50 वर्ष) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। रोजगार ना मिलने की वजह से वह लंबे समय से परेशान था और इसी तनाव में अपने घर में पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।
परिवार के अनुसार, रामधन रोज़ी-रोटी के लिए मजदूरी करता था, लेकिन कुछ महीनों से उसे काम नहीं मिल रहा था। आर्थिक तंगी के चलते उसने पड़ोसी से उधार ली गई राशि से कई बार शराब भी पी थी, जिससे उसका व्यवहार और बिगड़ गया। वह पैसे वापस नहीं कर पा रहा था और घर में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं अक्सर होती थीं।
रामधन की आत्महत्या से पूरे परिवार पर गहरा सदमा है और मामले की जांच रजगामार पुलिस चौकी कर रही है। स्थानीय प्रशासन तथा समाज से इस प्रकार की आर्थिक व पारिवारिक परेशानियों को कम करने के लिए संवेदनशील कदम उठाने की जरूरत जताई जा रही है।
रिपोर्टर: मिस सत्या पटेल, CG ई खबर