ads

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही राज्य सरकारः मंत्री लखनलाल देवांगन ’रजत महोत्सव अंतर्गत कोरबा में महतारी सम्मेलन का हुआ आयोजन’


कोरबा, 15 सितंबर 2025 (CG ई खबर) : 
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज इंदिरा स्टेडियम, टी.पी. नगर, कोरबा में महतारी सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं आबकारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की प्रगति हेतु संचालित योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई।


अपने संबोधन में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना शासन का संकल्प है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की रीढ़ साबित हों। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचना चाहिए। आज महिलाएँ और बेटियाँ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं और प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी कहा कि शासन की अनेक योजनाएँ महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। महिलाएँ अब आत्मनिर्भर होकर समाज की दिशा तय कर रही हैं।


कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली माताओं एवं बहनों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन सहित जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

ADS