चित्तौड़गढ़/CG ई खबर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कपासन में एक युवक को विधायक अर्जुनलाल जीनगर (MLA Arjun lal Jingar) के चुनावी वादे की याद दिलाना इतना भारी पड़ गया कि उसके दोनों पैर तोड़ दिए गए। आरोप है कि सोशल मीडिया पर विधायक के वादे को रील के जरिए उठाने से नाराज समर्थकों ने युवक पर नकाबपोश हमलावरों से हमला कराया।
नकाबपोशों का हमला, दोनों पैर टूटे
30 वर्षीय सूरज माली ने कपासन के राजराजेश्वर सरोवर में पानी लाने के वादे की याद सोशल मीडिया पर दिलाई थी। बताया जा रहा है कि पहले तो उसे धमकाया गया और फैक्ट्री मालिक व सुपरवाइजर के कहने पर रील भी हटाई गई, लेकिन इसके बाद भी वह बच नहीं सका। फैक्ट्री से बाइक पर लौटते समय स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सूरज के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। गंभीर हालत में उसे पहले कपासन, फिर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होते हुए अहमदाबाद रेफर किया गया है।
विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की चेतावनी
घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। सैकड़ों लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतर आए और सुनारों के मंदिर से पांचबत्ती चौराहे तक रैली निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
पुलिस के हाथ अब भी खाली
हमले को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने इस पूरे प्रकरण को उनके खिलाफ साजिश करार दिया है।

