कटघोरा से 2 लाख का राशन बरामद, परिवहन व रेकी में प्रयुक्त 3 पिकअप और 2 बाइक जब्त


सूरजपुर/कोरबा(CG ई खबर) : पीडीएस दुकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए सूरजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर और 1 बोरी चना (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) बरामद किया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त 3 पिकअप वाहन, 2 मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपये नगद भी जब्त किया गया है।

मामला 8 अगस्त से 13 सितम्बर 2025 के बीच थाना जयनगर व चौकी लटोरी क्षेत्र के अजबनगर, गंगापुर और अनुजनगर पीडीएस दुकानों से चोरी का है। इन घटनाओं पर अपराध दर्ज कर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर जटगा निवासी शातिर चोर इन्द्रपाल साहू को कटघोरा में दबोचा। पूछताछ में उसने अपने साथियों साहिल अफसर, रफीक खान, सोनू सिंह, शिवम राजपूत और कृष्णा ढीमर के साथ मिलकर सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, मुंगेली, पेण्ड्रा, कोरिया व एमसीबी जिलों के पीडीएस दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। चोरी का माल कटघोरा के अंकुर अनाज भण्डार संचालक पवन अग्रवाल को बेचे जाने का भी खुलासा हुआ।

गिरोह अब तक 11 स्थानों पर चोरी कर चुका है। सरगना इन्द्रपाल साहू और रफीक खान पहले भी डकैती और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल एक्का, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी सहित पुलिस टीम सक्रिय रही।

डकैती व चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है सरगना, गिरोह संगठित रूप से कई जिलों में सक्रिय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad