सूरजपुर (CG ई खबर): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की आमगांव खुली खदान में एक ट्रक मालिक की आत्महत्या का मामला गहरा गया है। जांजगीर-चांपा के रहने वाले मनोज जाट ने अपने ही ट्रक की डंपर बॉडी पर गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी थी।
प्रारंभिक तौर पर आत्महता का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा था, लेकिन अब मामले में एक नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहे वीडियो में मृतक मनोज जाट को रोते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात कहकर स्पष्ट रूप से व्यथित नजर आ रहे हैं।
वीडियो से प्रतीत होता है कि वह पारिवारिक कलह और अपनी पत्नी के रिश्तों को लेकर गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। अब यह माना जा रहा है कि यही उनकी आत्महत्या का प्रमुख कारण हो सकता है।
वहीं, इस घटना के बाद से सीईसीएल (SECL) खदान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि कोई व्यक्ति खदान के अंदर ऐसी घटना कैसे अंजाम दे सका। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जांच शुरू कर दी है और अब वायरल वीडियो को भी इसकी कड़ी में शामिल किया है।