बलरामपुर (CG ई खबर): छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बावजूद धर्मांतरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरगुजा और बिलासपुर अंचलों के बाद अब बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम इदरी से धर्मांतरण का नया मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में प्रत्येक रविवार को बीमारियों को ठीक करने के नाम पर लोगों की भीड़ जुटाई जाती थी। उसके बाद बंद कमरे में विशेष पूजा-पाठ और धर्मांतरण की गतिविधियां कराई जाती थीं। इस पर सूचना मिलते ही एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ईश्वरी लाल एवं इरिनियुस नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।