ads

हरदीबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत, बाइक चालक गंभीर


कोरबा (CG ई खबर):
जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर शारदा इलेक्ट्रॉनिक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पानी सप्लाई करने वाला ट्रैक्टर-टैंकर (क्रमांक CG 11 AZ 0466) तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने जा रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BK 0219) से जा टकराया।

मोटरसाइकिल पर सवार रुद्र प्रताप पाटले (भिलाईबाजार निवासी) अपनी सहपाठी ज्योति भारद्वाज (ग्राम बाता), बीए सेकंड ईयर की छात्रा, को कॉलेज छोड़ने जा रहे थे। जोरदार टक्कर से ज्योति ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में रुद्र प्रताप का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं ज्योति को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। यह टैंकर स्थानीय ठेकेदार के अधीन संचालित बताया जा रहा है और अनसूया राठौर के नाम पर पंजीकृत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर-टैंकर और कई बार नाबालिग चालकों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता।

जनता का आक्रोश : ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल औपचारिक कार्यवाही कर रही है, जबकि सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ट्रैक्टर-टैंकरों पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषी चालक और मालिक पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

परिजनों का दर्द : मृतका ज्योति भारद्वाज के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है, “ज्योति घर की लाड़ली थी, पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी। यदि प्रशासन सड़कों पर लापरवाही से दौड़ रहे ट्रैक्टर-टैंकरों पर रोक लगाता तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।”

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad







Below Post Ad

ADS