ads

Adsterra

डाँड़पारा एनटीपीसी प्राथमिक शाला जर्जर, टेंडर पास होने के बावजूद कार्य अधर में — बच्चों की पढ़ाई सामुदायिक भवन में


कोरबा/डाँड़पारा (CG ई खबर): 
डाँड़पारा स्थित एनटीपीसी प्राथमिक शाला की हालत जर्जर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु टेंडर स्वीकृत हो चुका है, लेकिन कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है।

जब इस संबंध में उस वार्ड के पार्षद फिरत साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी और स्कूल दोनों के लिए टेंडर पास हो चुका है, मगर यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि ठेका किसे मिला है।


सूत्रों के अनुसार यह टेंडर पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में ही पास हो गया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने से बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि प्राथमिक शाला के बगल में बने सामुदायिक भवन में ही आंगनबाड़ी शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं।

इस मुद्दे की हकीकत सामने लाने हेतु RTI मानवाधिकार टीम के प्रदेश मंत्री विजय चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष पिंकी महंत मौके पर पहुंचे और प्राथमिक शाला की वास्तविक स्थिति को देखा।

ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कर बच्चों की शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads