कोरबा (CG ई खबर): कोरबा जिले की जिला जेल से फरार चौथे आरोपी को पुलिस ने हाटी जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने जंगल में दबिश देकर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस बड़ी कार्रवाई में निरीक्षक अभिवकांत, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहु और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही। उनकी सतर्कता और कुशल रणनीति के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया।
जानकारी के मुताबिक, चंदशेखर राठिया पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल से फरार होने के बाद वह जंगल में छिपा हुआ था। पुलिस लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और क्षेत्रीय पूछताछ के आधार पर हाटी जंगल में दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया।
कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।









