हापुड़/शामली (CG ई खबर): उत्तर प्रदेश से दो हैरान करने वाले हत्याकांड सामने आए हैं। एक ओर हापुड़ में बीमा की रकम पाने की लालच ने बेटे को इतना अंधा कर दिया कि उसने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी ओर शामली में झूठी शान की खातिर एक किशोरी को उसके पिता और भाई ने गोली मार दी।
बीमा राशि के लिए परिवार का कत्ल
हापुड़ पुलिस ने विशाल सिंघल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बीमा क्लेम की रकम पाने के लिए अपनी पत्नी, मां और पिता को मौत की नींद सुला दिया।
- पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद आरोपी को 80 लाख रुपये का बीमा क्लेम मिला।
- इसके बाद मां की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर 22 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया गया।
- पिता की संदिग्ध मौत के बाद 50 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्ती में सच सामने आ गया।
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में मास्टरमाइंड विशाल सिंघल और उसके सहयोगी सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।
झूठी शान की खातिर किशोरी की हत्या
वहीं शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव में प्रेम संबंध से नाराज पिता और नाबालिग भाई ने 17 वर्षीय मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी।
- मुस्कान 12वीं की छात्रा थी।
- पिता जुल्फाम ने बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
- पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इन दोनों मामलों ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है, जहां एक ओर लालच ने पूरे परिवार को निगल लिया, वहीं दूसरी ओर झूठी इज्जत ने मासूम बेटी की जान ले ली।

