बालोद जिला चिकित्सालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर, 510 मरीजों को मिली विशेषज्ञ परामर्श सेवा


बालोद (CG ई खबर): 
जिला चिकित्सालय बालोद में ’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. श्रीमाली ने बताया कि इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश, छाती एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. सरमेश क्लाडियस, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुगंधा गांधी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राजेश बघेल सहित जिला चिकित्सालय बालोद के अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं।



शिविर में कुल 510 मरीजों की जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉ. बी.एल. रात्रे, डॉ. कमलकांत हल्लिया, डॉ. एन.के. साहू, डॉ. प्रभा बर्मन, अभिषेक मेश्राम, डॉ. वंदना मानसर, डॉ. लक्ष्मीनरायण वर्मा, डॉ. मधु, डॉ. गोविन्दराम, डॉ. नितीश साव, डॉ. पूर्वशा पाटिल, डॉ. श्वेता गोटी, डॉ. कल्याण सिंह एवं अन्य चिकित्सक तथा अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और परिवार को सशक्त बनाने के संदेश को समाज तक पहुंचाना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad