दीपका (CG ई खबर) : हरदीबाजार दीपका बाईपास पर बीती रात लगभग 10:40 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोयला लदा ट्रक (नंबर CG 10 BP 6797) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक ने 5 से 6 डिवाइडर तोड़ दिए और कई बिजली के खंभों व तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ट्रक का केबिन करीब 15 फीट हवा में झूलते हुए नजर आया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक दीपका खदान से कोयला लेकर जा रहा था तभी चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया। सौभाग्य से चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं बिजली के खंभे टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई है, ताकि जल्द से जल्द सड़क को आवागमन के लिए साफ किया जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपका बाईपास पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिस पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। लोगों ने सड़क पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।


