कवर्धा (CG ई खबर) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 27 वर्षीय युवती ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की माँग की है। कलेक्ट्रेट पहुँची पीड़िता का आरोप है कि पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक सतीश मिश्रा ने अपना पहला विवाह छुपाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जबरन शादी कर ली।
युवती ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसने महिला थाना कवर्धा में दर्ज कराई थी, लेकिन 18 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और अग्रिम जमानत की तैयारी कर रहा है। पीड़िता ने अपने पत्र में लिखा है कि जब कवर्धा पुलिस 36 घंटे में गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ़्तार कर सकती है, तो उसके मामले में इतनी ढिलाई क्यों बरती जा रही है। इस बीच आरोपी की पत्नी द्वारा लगातार झूठी शिकायतें करके उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपी आरक्षक सतीश मिश्रा की गिरफ़्तारी नहीं होती, तो वह पुलिस कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी। वहीं, पीड़िता के साथ पहुँचे भीम रेजिमेंट के संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी ने भी चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

