रायपुर (CG ई खबर) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला गंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक होटल में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सद्दाम शनिवार को एक युवती के साथ होटल में रुका था। इसके बाद रविवार को उसका शव कमरे से बरामद किया गया। युवक के गले पर कई चाकू के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या महिला मित्र ने ही की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

