जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़िता वर्ष 2024 में जशपुर के कुनकुरी क्षेत्र स्थित एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करती थी। वहीं उसकी पहचान आरोपी मनोज से हुई। दोस्ती के बहाने आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया और मार्च 2024 की रात उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी लगातार उसे हवस का शिकार बनाता रहा।
पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने मंदिर में सिंदूर लगाकर झूठा विवाह रचाया और नौकरी छोड़कर राजनांदगांव भाग गया। जब युवती ने डिलीवरी के बारे में बताया तो आरोपी ने उसे राजनांदगांव बुलाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी युवती और मासूम को छोड़कर फरार हो गया।
पड़ताल में सामने आया कि मनोज पहले से शादीशुदा है और उसने युवती को झूठ बोलकर धोखा दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने भोपाल के आनंद नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार लिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

