गेवरा (CG ई खबर) : KCC के ओम-रंजीत का घोर विरोध, PNC में भर्ती होने पर SECL को जमीन नहीं देने की चेतावनी
भ्रष्टाचार और भूविस्थापितों से दुर्व्यवहार का आरोप
मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल गेवरा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपकर ओम प्रकाश यादव एवं रंजीत पाठक की PNC इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में संभावित भर्ती का कड़ा विरोध किया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि KCC के वर्तमान मैनेजर ओम प्रकाश यादव एवं पूर्व कर्मचारी रंजीत पाठक ने पहले भी क्षेत्र के भूविस्थापितों के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन पर आरोप है कि ड्राइवर और अन्य पदों पर बाहरी लोगों को पैसे लेकर नौकरी दी गई, जबकि स्थानीय युवाओं को ट्रायल में फेल कर नौकरी से वंचित किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों व्यक्तियों की वजह से पहले भी गेवरा खदान को 3-4 दिन तक बंद करना पड़ा था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि PNC इंफ्राटेक ऐसे भ्रष्ट लोगों को भर्ती करती है, तो ग्राम नराईबोध समेत अन्य प्रभावित गांव कंपनी को जमीन नहीं देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी SECL प्रबंधन गेवरा और PNC कंपनी की होगी।
इस संबंध में पार्षद अमिला पटेल सहित अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों को PNC में भर्ती न किया जाए।

