कोरबा (CG ई खबर) : कोरबा, 02 अक्टूबर 2025 विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजा की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। इसी परंपरा को निभाते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के रजगामार रोड स्थित पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में उपलब्ध सभी हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई और उनका पूजन किया गया।
हवाई फायरिंग से गूंजा पुलिस लाइन
शस्त्र पूजा के बाद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने परंपरा अनुसार हवाई फायरिंग की। इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी के साथ जिले में पदस्थ सीएसपी, डीएसपी, थानेदार और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष विजयादशमी पर की जाने वाली यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि हथियारों की टेस्टिंग का भी हिस्सा होती है।
शांति व्यवस्था के लिए वरदान की कामना
एसपी तिवारी ने जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर साल पुलिस बल शस्त्र पूजन करता है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि शस्त्र पूजा के माध्यम से जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि पर शस्त्र पूजा करने से युद्ध में विजय और अजेयता का वरदान प्राप्त होता है।



Manish Thakur
जवाब देंहटाएं