शामली (CG ई खबर) : उत्तर प्रदेश के बरेली में “I Love Mohammad” संदेश को लेकर हुए विवाद के बाद अब शामली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुडाना गांव निवासी एक युवक दिलशाद ने अपनी छाती पर बड़े अक्षरों में “I Love Mohammad” लिखवाकर सड़कों पर प्रदर्शन किया।
दिलशाद हाथ में तिरंगा लेकर गांव और शहर की गलियों में घूमता रहा और लोगों को अपनी छाती पर लिखा संदेश दिखाता रहा। इस दौरान उसने प्रदर्शन का वीडियो भी बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो तेजी से वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कंटेंट की सतत निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
युवक की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रदर्शन महज व्यक्तिगत गतिविधि है या इसके पीछे कोई बड़ी साज़िश छिपी है, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

