महासमुंद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़) / CG ई खबर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद में पंजीकृत सभी आवेदकों के लिए अब रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 के पूर्व जिन आवेदकों ने पंजीयन कराया है, वे अपने रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध CG Rojgar Portal App डाउनलोड कर सकते हैं या फिर www.cgemployment.gov.in वेबसाइट पर जाकर लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके अलावा यह सुविधा किसी भी ऑनलाइन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भी उपलब्ध है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब रोजगार पंजीयन कार्ड पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।
नए पंजीयन, अतिरिक्त योग्यता दर्ज कराने या नवीनीकरण करवाने वाले आवेदक भी इस ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद से सीधे संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष क्रमांक 07723-299025 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

