कोरबा/कटघोरा (CG ई खबर) : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात फायरिंग की वारदात ने हड़कंप मचा दिया। कसनिया मार्ग पर हुए इस घटनाक्रम में बाइक सवार युवक ने सिकंदर मेमन के घर के सामने गोली चला दी। एक राउंड शटर पार कर गया जबकि दूसरी गोली दरवाजे पर जाकर लगी। घटना के समय घर के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
हादसे के बाद बदल ली शर्ट
सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने के बाद आरोपी भागते समय कसनिया से हाईवे की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी शर्ट बदल ली। हालांकि, गांव के युवकों को उसके हावभाव संदिग्ध लगे और उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
बस में चढ़ते ही पकड़ा गया
खुद को घिरता देख आरोपी बस में बैठकर कटघोरा निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और सूचना पर कटघोरा पुलिस ने उसे बस स्टैंड से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वारदात का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं से गहन जांच कर रही है। मौके पर एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की।












