बिलासपुर (CG ई खबर): सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उस्लापुर रेलवे स्टेशन कॉलोनी इलाके में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पानी से भरे टैंक में शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान महर्षि रोड मंगला निवासी 42 वर्षीय सतीश तिवारी पिता बृज बाली तिवारी के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि 4 सितंबर की रात करीब 1:30 बजे उनकी आखिरी बार बातचीत सतीश से हुई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। 5 सितंबर को परिजनों ने सिविल लाइन थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शनिवार को शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।









