जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज: शिवरीनारायण पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सीएफ कांस्टेबल इसहाक खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी इसहाक खलखो जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र के बांसबहार गांव का रहने वाला है और वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वितीय वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है।
बताया गया कि शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा के दौरान कांस्टेबल इसहाक खलखो की ड्यूटी लगी थी, इसी दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।