ads

Adsterra

बांकीमोंगरा में अवैध महुआ शराब की खुलेआम बिक्री, कार्रवाई से नदारद पुलिस व आबकारी विभाग


बांकीमोंगरा (CG ई खबर) :
 बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कुधरीपारा इलाके में अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। सुबह से लेकर देर रात तक खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई नदारद है। कार्रवाई न होने से शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।

सुबह 5 बजे से शुरू हो जाती है बिक्री – अमन साहनी
कुधरीपारा निवासी अमन साहनी ने बताया कि मोहल्ले के लगभग 50% घरों में सुबह 5 बजे से ही महुआ शराब की बिक्री शुरू हो जाती है, जो देर रात तक जारी रहती है। छोटे-बड़े सभी लोग इसका सेवन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई रोज सुबह शराब पीकर घर लौटता है और परिवार में झगड़ा करता है। कई बार शराब बेचने वालों को मना करने के बावजूद बिक्री नहीं रुकी। साहनी का आरोप है कि पुलिस गश्त तो करती है लेकिन शराब कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती।

“बेटा सुबह से शराब पीकर झगड़ा करता है” – कमला बाई
स्थानीय निवासी कमला बाई ने कहा कि उनका बेटा सुबह उठते ही शराब पीने चला जाता है और घर लौटकर बहु-बेटों से मारपीट और गाली-गलौज करता है। उन्होंने कई बार शराब बेचने वालों से मना किया, लेकिन पैसा कमाने की लालच में वे किसी की बात नहीं सुनते। कमला बाई ने पुलिस व आबकारी विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे आते तो हैं, लेकिन कार्रवाई किए बिना वापस चले जाते हैं।

महिलाओं और युवतियों का मोहल्ले से निकलना मुश्किल
एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि मोहल्ले और बाहर से रोजाना शराबी यहां पहुंचते हैं। दिनभर शराब पीने और देर रात तक हुड़दंग करने से महिलाओं और युवतियों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और आबकारी विभाग ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads