बिलासपुर के सीपत में ईसाई प्रार्थना सभा पर हमला, कई घायल – पुलिस ने दर्ज की FIR


बिलासपुर सीपत (CG ई खबर) : 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत गांव में रविवार को एक ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि 20-25 लोगों के समूह ने चर्च पर हमला कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज, नारेबाजी, वाहनों व सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ और पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला 14 सितंबर 2025 की सुबह का है। ग्राम सीपत स्थित तिवारी प्लॉट, नवाडीह चौक के माता चोरा चर्च में पादरी कमलेश सोनवानी द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार यादव (30 वर्ष), निवासी जांजगीर-चांपा, ने बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षों से प्रार्थना सभाओं में शामिल होते आ रहे हैं। सुबह करीब 10:30 बजे सभा के बाहर अचानक नारेबाजी और गाली-गलौज शुरू हो गई।

जब लोग बाहर निकले तो देखा कि 20-25 लोग गालियां देते हुए हमला कर रहे थे। हमलावरों ने बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त किया, जिसमें एक ऑटो (CG 10 BX 4618) भी शामिल था। चर्च के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और पथराव किया गया। इस हमले में कई लोग घायल हुए, जिनमें अजय कुमार केनवट, लीला सूर्यवंशी, इतवारा बाई, उमेदा, खुशी यादव, राधिका सूर्यवंशी और अन्नपूर्णा सूर्यवंशी के नाम शामिल हैं। शिकायतकर्ता यादव को नाक पर गंभीर चोट आई।

नामजद आरोपियों में राम सिंह ठाकुर, गौरव सिंह धनकर, राजीव (बिलासपुर निवासी), नारायण पटेल, घना पटेल (जोधरा गांव, मस्तूरी थाना), राजू, मनीष वर्मा, सोनू निर्मलकर, बरन वर्मा, कन्हैया सूर्यवंशी, विशाल सूर्यवंशी और अन्य 20-25 साथी शामिल बताए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों में हर प्रसाद साहू (नवागांव), देव नारायण यादव (पुरेना), सोनू साहू (नवाडीह, सीपत) और करन कुमार सूर्यवंशी (सीपत) मौजूद थे।

सीपत पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(1), 296, 115(2), 299, 121, 132 और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने इसे धार्मिक सौहार्द पर हमला बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad