भानुप्रतापपुर: कांकेर (CG ई खबर) : गाड़ियों में VIP दिखने के लिए फर्जी नेमप्लेट लगाने का शौक अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने उस विधानसभा का बोर्ड अपनी कार में लगा रखा था, जो अस्तित्व में ही नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास कल देर रात एक कार ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने जब कार को रोका तो उसमें “विधायक नरहरपुर” लिखा बोर्ड लगा मिला। गौरतलब है कि नरहरपुर कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है।
शराब के नशे में धुत था आरोपी चालक
कार चला रहा युवक आकाश नायक, निवासी संजयपारा, शराब के नशे में धुत था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ और विधायक नरहरपुर लिखा हुआ बोर्ड मिला। जबकि वास्तविकता यह है कि नरहरपुर केवल एक ब्लॉक है और यहां से कोई विधायक नहीं है। कांकेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में आशाराम नेताम कर रहे हैं।
फर्जी बोर्ड से रौब झाड़ने वालों पर सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर लोग फर्जी बोर्ड लगाकर सरकारी रुतबा क्यों दिखाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोग नियमों की अनदेखी करते हुए गलत काम करते हैं और दूसरों को परेशानी में डालते हैं। आमजन ने मांग की है कि इस तरह के मामलों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।