कोरबा (CG ई खबर) — गेवरा बस्ती वार्ड क्रमांक 24 चुनचुनि पारा के पार्षद अपने क्षेत्र में लगातार जनहित कार्यों के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं। स्थानीय लोगों के बीच वे अपनी सक्रियता और सेवाभाव के कारण काफी पसंद किए जा रहे हैं।
काफी समय से ठप पड़ी मेन सड़क — जो बजरंगबली मंदिर से होते हुए कबीर चौक तक जाती है — अब आखिरकार बनने जा रही है। यह सीसी रोड निर्माण कार्य लंबे समय से अटका हुआ था, लेकिन वार्ड पार्षद के निरंतर प्रयास और मेहनत के चलते आखिरकार इसका कार्य प्रारंभ हो गया है।
यह वार्ड पार्षद का पहला विकास कार्य नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सामुदायिक भवन की साफ-सफाई अभियान चलाया था। खास बात यह रही कि पार्षद स्वयं फावड़ा उठाकर इस कार्य में जुट गए थे, जिससे उनकी क्षेत्र के प्रति समर्पण भावना और उदारता स्पष्ट झलकती है।
स्थानीय निवासियों ने पार्षद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वार्ड में विकास की नई दिशा मिल रही है।


