बिलासपुर (CG ई खबर): छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने नाबालिग को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो अन्य सहयोगियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डराता और ब्लैकमेल करता था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तखतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है। अन्य आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के मोबाइल व अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।

