सांड के हमले में स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल — शहर में फिर उठा आवारा मवेशियों का मुद्दा


कोरबा (CG ई-खबर | जिला संवाददाता : सत्या पटेल):
कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अमरिया पारा में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सांड ने 12 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान अक्षय कुमार श्रीवास (कक्षा 7वीं, वीनस पब्लिक स्कूल) के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं और सर्जरी की आवश्यकता है।

जानकारी के अनुसार, अक्षय घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला था तभी रास्ते में अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने उसे सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया और घायल अक्षय को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अक्षय के पिता गुड्डू श्रीवास ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बेहद होशियार है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति टीकम राठौर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार आवारा मवेशियों की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि अमरिया पारा समेत पूरे शहर में सांडों और आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरबा में आवारा मवेशियों के हमले की यह कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले भी है बाजार और अन्य इलाकों में ऐसे हमलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। नगर निगम द्वारा काऊ कैचर के जरिए मवेशियों को गोकुल नगर स्थित कांजी हाउस में भेजने की व्यवस्था तो की गई है, परंतु सड़कों पर इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

शनिवार शाम घंटाघर हेलीपैड के पास दो सांडों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है, जिससे शहर में आवारा मवेशियों की बढ़ती समस्या एक बार फिर जनचर्चा का विषय बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad