ग्वालियर/मुरैना (CG ई खबर) : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मोहब्बत के नाम पर धोखेबाजी का मामला सामने आया है। राजस्थान की 19 वर्षीय युवती के साथ उसके प्रेमी ने दुल्हन बनाने के सपने दिखाकर छह महीने तक शारीरिक शोषण किया और फिर उसका नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में रहती है। करीब छह महीने पहले उसकी मुलाकात मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेली गांव निवासी गोविंद पाल से हुई थी। कुछ ही दिनों में गोविंद ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने 24 अप्रैल को उसके घर पहुंचकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार उसका शोषण करता रहा और उसे उज्जैन, मथुरा, आगरा और नोएडा लेकर गया, जहां भी उसने उसे धोखा दिया।
युवती ने बताया कि इन दिनों वह दिल्ली में नौकरी करती है। आरोपी गोविंद उससे अक्सर वीडियो कॉल पर बात करता था। इसी दौरान उसने नहाते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो गोविंद ने वह वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिजनों को भेजकर वायरल कर दिया, जिससे उसकी बदनामी हो गई।
पीड़िता ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी गोविंद पाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।
📍 सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी के मोबाइल और वीडियो सामग्री की फॉरेंसिक जांच भी करवा रही है।











