DMF घोटाले पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: रायपुर समेत 4 जिलों में छापेमारी, कई संदिग्धों के ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज


रायपुर (CG ई खबर), 29 अक्टूबर 2025 : 
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के चार जिलों में आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने डीएमएफ (District Mineral Foundation) घोटाले के संदिग्धों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई सुबह से शुरू होकर शाम तक चली। अब ईओडब्ल्यू ने सभी स्थानों पर छापेमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक साथ कार्रवाई की।
राजधानी रायपुर में पंचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में अशोक और अमित कोठारी के घर पर रेड की गई। बताया जा रहा है कि दोनों का कारोबार कृषि कच्चा माल और खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ है।

राजनांदगांव में तीन कारोबारियों — कोल माइंस व्यापारी राधा कृष्ण अग्रवाल, मां गंगा इंटरप्राइजेज के संचालक ललित भंसाली, और शिवम इंटरप्राइजेज के संचालक यश नाहाटा व रोमिल नाहाटा — के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी।

धमतरी जिले के कुरूद में सरकारी सप्लायर अभिषेक त्रिपाठी के घर पर छापा मारा गया, जबकि दुर्ग जिले के महावीर नगर स्थित कारोबारी नीलेश पारख के यहां भी जांच की गई।

तलाशी के दौरान ईओडब्ल्यू को डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेंट्स, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों सहित कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं। जब्त दस्तावेजों में डीएमएफ से जुड़ी फर्जी बिलिंग, वाउचर्स, जीएसटी रिटर्न्स और लोकसेवकों को कमीशन देकर सप्लाई ठेके लेने के प्रमाण मिलने की बात सामने आई है।

फिलहाल जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है। ईओडब्ल्यू की टीम आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

(रिपोर्ट: CG ई खबर टीम)
आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad