गोरखपुर/कुशीनगर (CG ई खबर): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को करीब 70 किलोमीटर दूर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कबूलनामे के बाद शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राम आशीष निषाद (32) और उसकी 19 वर्षीय बहन नीलम के बीच पांच लाख रुपये के मुआवज़े को लेकर विवाद चल रहा था। यह रकम उनके पिता चिंकू निषाद को सड़क परियोजना के तहत जमीन के बदले मिली थी। पिता ने इन पैसों से नीलम की शादी कराने की योजना बनाई थी, जिससे राम आशीष नाराज था और अपना हिस्सा मांग रहा था।
कपड़े के टुकड़े से गला घोंटकर की हत्या
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को जब परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर थे, तब राम आशीष घर आया और उसने नीलम का कपड़े के टुकड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से बांधा और कुशीनगर के एक गन्ने के खेत में फेंक दिया।
CCTV फुटेज से खुला राज
जब नीलम लापता हुई तो पिता को लगा कि वह छठ पूजा के लिए गई होगी, लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि राम आशीष एक बड़ा बोरा लेकर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी शव को ले जाते हुए दिखाई दिया।
खेत से मिला क्षत-विक्षत शव
पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपी ने अनजान बनने का नाटक किया, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने देर रात नीलम का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या, साक्ष्य छिपाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

