मंगलवार शाम मस्तूरी क्षेत्र में कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के कार्यालय में नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे, जबकि आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे।
एसएसपी के मुताबिक, जांच में पता चला कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच जमीन और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी दुश्मनी के चलते विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की पूरी साजिश रची।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।












