ads

Adsterra

कोरबा: नोनबिर्रा डेम में चल रहा था नशे का खेल, चार आरोपी गिरफ्तार — 998 नशीली टैबलेट जब्त


कोरबा (CG ई-खबर | जिला संवाददाता : सत्या पटेल) —
कोरबा जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 998 नग नशीली टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक नोनबिर्रा डेम के पास कच्चे मार्ग पर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BR 0660, हीरो ग्रे कलर) में बैठकर नशीली टैबलेट की बिक्री कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. साहिल उर्फ बॉबी (20 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा
  2. राजू चौहान (38 वर्ष), निवासी सिलयारीभांठा
  3. इकबाल अली (38 वर्ष), निवासी ग्राम गिरारी
  4. सिराज खान (22 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा

पुलिस ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से क्षेत्र में नशीली दवाओं की आपूर्ति कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि इनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा हो सकता है। पुलिस इस दिशा में पुराने मामलों की जांच कर रही है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशीली दवाएं कहां से लाई जाती थीं और किन माध्यमों से सप्लाई की जाती थीं। इस कार्रवाई के बाद जिले में सक्रिय अन्य नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा है कि नशे के सौदागरों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी, वहीं संबंधित ड्रग विभाग से भी इस मामले में गंभीर जांच की अपेक्षा की गई है।

इससे पहले भी कोरबा पुलिस कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जिले में चल रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads