पत्नी और ससुराल वालों से था विवाद, दामाद ने ससुर-सास को जिंदा जलाया! कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


कोरिया (CG ई खबर):
कोरिया जिले के बड़े साल्ही इलाके में हुए दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से एक देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर ने घटना के बाद अपनी पत्नी और साले को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना 14 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब बचरापोंडी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि ग्राम बड़े साल्ही में रायराम केंवट के घर में आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि घर पूरी तरह जल चुका था और रायराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी पत्नी पार्वती बाई गंभीर रूप से झुलस गई थी। बाद में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला हत्या और हत्या के प्रयास के तहत दर्ज किया था।



सायबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सुलझाया मामला

जांच के लिए बैकुंठपुर कोतवाली, पोड़ी बचरा चौकी और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि मृतक के दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया (निवासी विनोबा नगर, कानपुर देहात) ने अपने साथी प्रदीप बैरागी (निवासी मंडला, मध्यप्रदेश) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी (निवासी ठगगांव) ने दोनों को छिपने में मदद की।

मौके से मिले सबूत — पेट्रोल की गंधयुक्त जेरिकेन का ढक्कन और मृतका पार्वती बाई के बयान — से पुष्टि हुई कि सुरेश ठाकुर ने सोते हुए रायराम पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिससे वह जिंदा जल गया।



नागपुर से लेकर रतनपुर तक चली पुलिस की कार्रवाई

सायबर सेल के इनपुट पर पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर महाराष्ट्र के नागपुर तक दबिश दी। जब आरोपी कोरिया लौट रहे थे, तब बिलासपुर के रतनपुर पुलिस की मदद से सुरेश ठाकुर और प्रदीप बैरागी को रतनपुर-कटघोरा मार्ग पर यात्री बस से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने खड़गवां से पेट्रोल खरीदकर रात में रायराम के घर पहुंचकर वारदात की। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की।



पुलिस की बड़ी सफलता

कोरिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल दोहरे हत्या कांड का खुलासा हुआ, बल्कि एक संभावित बड़ी वारदात को भी रोका गया। आरोपियों का जुलूस पुलिस लाइन से कुमार चौक बैकुंठपुर तक निकाला गया

एसपी रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि पुलिस टीम ने बेहद जटिल और गंभीर मामले को सुलझाने में उत्कृष्ट कार्य किया है। मुख्य आरोपी ने यह जघन्य अपराध ससुराल से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते अंजाम दिया था।


📍रिपोर्ट: CG ई खबर टीम, कोरिया
आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad