रीवा में पुलिसकर्मी ने पत्नी को डंडों से पीटा, दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज


रीवा  (CG ई-खबर) —
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्याचल कॉलोनी पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिसकर्मी राजीव वर्मा, जो आईजी ऑफिस में पदस्थ हैं, ने दीपावली के दिन अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर डंडों से पीट दिया।

पीड़िता सावित्री बर्मन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दीपावली के दिन जब उसने मायके सतना जाने की जिद की और पूजा का सामान मंगाने की बात कही, तो इसी बात पर पति राजीव वर्मा भड़क गया। इसके बाद उसने पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की और दिनभर कमरे में बंद रखा।

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता रहा। इस मामले को लेकर पहले भी विवाद पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था। समझौते के बाद वह पति के साथ फिर से रहने लगी, मगर दीपावली के मौके पर एक बार फिर विवाद हो गया।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़िता ने 21 अक्टूबर को बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी आरती सिंह ने बताया कि घटना 19 अक्टूबर 2025 की है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

👉 (CG ई-खबर | आपकी आवाज आपकी खबरें 24x7)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad