बहराइच: बहराइच जिले के जरवलरोड क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर के अंदर ही दफना दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि ग्राम अहाता के मजरा नरपतपुरवा निवासी हरिकिशन की पत्नी फूला देवी (45) छह अक्टूबर से लापता थी। फूला देवी के भाई ने 13 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बिस्तर के नीचे मिट्टी का नया लेप देख हुआ खुलासा
मामला तब खुला जब शुक्रवार सुबह फूला देवी के भाई ने हरिकिशन के बिस्तर के नीचे मिट्टी का ताज़ा लेप देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराई, जिसमें करीब पांच से छह फुट नीचे से सड़ा-गला शव बरामद हुआ। इस दौरान आरोपी हरिकिशन घर से फरार हो गया था।
बाराबंकी से दबोचा गया आरोपी पति
पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या में बदलकर जांच शुरू की और मंगलवार को बाराबंकी जिले के दुर्गापुर तपेसिपाह से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपत्तिजनक अवस्था में देखने के बाद की थी हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से मजदूरी करके लौटा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को गुड्डू नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसके बाद गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी और शव को अपने कमरे में ही दफना दिया।

